Jawa का खेल खत्म कर देगी Royal Enfield Bobber। माइलेज और फीचर्स तगड़ा मिल रहा है, अभी खरीदे –

Royal Enfield Classic 350 Bobber Price: रॉयल एनफील्ड के दीवानो की मुराद पूरी होने वाली है। रॉयल एनफील्ड की धाक जमाने वाली Classic 350 का दमदार बॉबर अवतार, Classic 350 Bobber, इसी अक्टूबर में लॉन्च होने के लिए तैयार है। तो अभी से लेदर की जैकेट और स्टील टो वाले जूते निकाल लीजिए। क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं की चमचमाती हुई Royal Enfield Classic 350 Bobber कितनी कीमत में लॉन्च होगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Royal Enfield Classic 350 Bobber Engine

बुलेट का असली मजा तभी है जब उसकी आवाज सुनते ही रौब झलके। Classic 350 Bobber भी इसी लिए बनाई गयी है। ताकि गली के छोरे इसको इधर उधर भगा के जोर जोर से इसका इंजन बजाएं। इसमें वही दमदार 349 सीसी का एयर-कूल्ड इंजन लगा है जो आपको रॉयल एनफील्ड की Meteor 350 बाइक में मिलता है।

Jawa का खेल खत्म कर देगी Royal Enfield Bobber। माइलेज और फीचर्स तगड़ा मिल रहा है, अभी खरीदे -

Royal Enfield Classic 350 Bobber Design

अगर दमदार इंजन Classic 350 Bobber का दिल है, तो इसका डिज़ाइन इसकी आत्मा है। Royal Enfield Classic 350 Bobber अपने क्लासिक बॉडी स्टाइल को छोड़ चुकी है और एक मिनिमलिस्ट बॉबर लुक अपना चुकी है।

इसमें अब छोटे मडगार्ड, सिंगल सीट, लो-स्लंग हैंडलबार और ब्लैक आउट इंजन हैं। ये बाइक आपको भीड़ से अलग दिखाएगी और आपसे जलने वालों को रास्ता देखने पर मजबूर कर देगी।

Royal Enfield Classic 350 Bobber एक भारी बाईक ही होने वाली है। इसका वजन 195 kg है। इसकी सीट की ऊंचाई 805 mm है। इसकी लम्बाई 2145 mm रहेगी। और इसकी चौड़ाई 785 mm होने वाली है।

Royal Enfield Classic 350 Mileage

अब ये मत सोचिएगा कि इतनी स्टाइलिश बाइक माइलेज के मामले में कमजोर होगी। Royal Enfield Classic 350 Bobber आपको अच्छी माइलेज देने का वादा करती है। हालांकि एक बुलेट स्टाइल बाइक से ज्यादा माइलेज की उम्मीद रखना बेकार है। लेकिन फिर भी ये बाइक 35 kmpl की माइलेज दे ही देती है।

Royal Enfield Classic 350 Bobber Competition

Royal Enfield Classic 350 Bobber की एंट्री से 350 सीसी सेगमेंट में पहले से मौजूद बाइक्स की नींद जरूर उजड़ जाएगी। ये बाईक Jawa Perak और Jawa 42 Bobber को सीधी टक्कर देने वाली है। लेकिन रॉयल एनफील्ड की दमदार ब्रांड वैल्यू और उम्मीद के मुताबिक कम कीमत इसे इन बाइक्स पर एक बड़ी बढ़त दिला सकती है।

Royal Enfield Classic 350 Bobber Price

अब अगर कीमत की बात करें तो Royal Enfield Classic 350 Bobber इतनी भी महगी नहीं होने वाली है की आपको अपना घर बेचना पड़े। इसकी कीमत सिर्फ 2,00,000 रुपये होने वाली है। युवा नौजवान जो बेरोज़गार हैं वो भी अपने घर पे ज़िद्द कर के इस बाईक को खरीद सकते हैं और मोहल्ले में सब के सामने हीरो बन सकते हैं।

मेरा नाम पंकज कुमार है और मैं अभी पिछले 2 सालों से न्यूज वेबसाइट पर लगातार काम कर रहा हूं। फिलहाल मुझे सरकारी योजना, सरकारी जॉब, ऑटोमोबाइल ,जैसे तरह-तरह की खबर साझा करना मुझे बहुत पसंद है। अभी मैं अपनी वेबसाइट naukrihamesa.com पर काम कर रहा हु। और मेरा मकसद है आप लोगो के पास सही और सटीक जानकारी पहुंचाना। धन्यवाद

Leave a Comment

Join WhatsApp Group!